
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों के लिए अभिभावक 8 मार्च से लेकर 17 मार्च तक आवेदन करवा सकते हैं। इसमें कक्षा 1 – 8 में रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने बताया कि दाखिले के प्रचार-प्रसार के लिए प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा ताकि सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों तक दाखिले की सूचना पहुंच जाए और स्कूल में सभी सीटें भर सकें।
यह रहेगा प्रवेश कार्यक्रम – शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से कक्षा 8 तथा कक्षा 9 में दाखिल के लिए अलग-अलग शेड्यूल जारी किया है। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में पहले से पढ़ाई करने वाले कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को नियमानुसार कक्षा 9 में दाखिला देकर एक अप्रेल से शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा। विद्यालय में कक्षा 6-12 के दो सेक्शन और 40-40 सीटें हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 7 मार्च से विद्यालय समय में प्रवेश प्रभारी हेमराज लखेरा से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र 17 मार्च तक विद्यालय में जमा करने होंगे। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा। कक्षा 1 से 8 तक के लिए 20 मार्च को चयनित आवेदकों की सूची तैयार होगी। 21 मार्च को सूची जारी की जाएगी। चयनित छात्रों का प्रवेश 29 मार्च तक होगा। कक्षा 9 के लिए 19 मार्च को प्रवेश परीक्षा होगी। 24 मार्च को परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। नए सत्र की कक्षाएं 1 अप्रैल 2025 से शुरू होंगी। कक्षा 1 में 40 सीटों पर प्रवेश होगा। कक्षा 2 से 5 और कक्षा 7 से 8 में केवल रिक्त सीटों पर ही प्रवेश मिलेगा। कक्षा 6 में 40 सीटों पर प्रवेश होगा। कक्षा 9 में भी केवल रिक्त सीटों पर ही प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा। कक्षा 11 की प्रवेश प्रक्रिया के निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे।
इस प्रकार से रहेगी चयन समिति
-मॉडल स्कूल के निकटस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य – अध्यक्ष
-ब्लॉक प्रारिम्भक शिक्षा अधिकारी अथवा सीडीईओ ओर से नामित एसीबीईओ – सदस्य
– स्थानीय ब्लॉक से एक जनप्रतिनिधि( अध्यक्ष की ओर से नामित) – सदस्य
– मॉडल स्कूल का प्रधानाचार्य – सदस्य सचिव