मॉडल स्कूल में प्रवेश शुरू, 17 मार्च तक होंगे आवेदन

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों के लिए अभिभावक 8 मार्च से लेकर 17 मार्च तक आवेदन करवा सकते हैं।

विवेकानंद मॉडल स्कूल में कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश 22 जून तक, 26 जून को जारी होगी पहली सूची

  राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में कक्षा 11वीं  में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु कार्यक्रम जारी किया है जिसके तहत स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, ब्लाक सोजत में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सत्र 2023–24 में कक्षा 11 के लिए नवीन प्रवेश एवं रिक्त सीटों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह लखावत ने बताया की जिला स्तर पर गठित प्रवेश समिति द्वारा प्रवेश प्रक्रिया करवाई जाएगी जिसमें रिक्त सीटों पर पात्र आवेदकों से प्रवेश हेतु 22 जून तक आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जून को किया जाएगा। विद्यालय के विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान व अंग्रेजी विषय अनिवार्य तथा जीव विज्ञान या गणित में  से एक ऐच्छिक विषय के रूप में चयन करना होगा। इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन  व आईपी विषय में से एक विषय का  चयन करना होगा। इसके लिए विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल से दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए प्रतिशत की बाध्यता नहीं है। दिनांक 26 जून को चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी तथा 30 जून को चयनित आवेदकों से समस्त वांछित दस्तावेज प्राप्त कर प्रवेश दिया जाएगा। समय पर दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करवाने पर उन सीटों के विरुद्ध आरक्षित सूची में से  नवीन सूची जारी की जाएगी। प्रवेश प्रभारी श्री  श्रवण कुमार सुथार व्याख्याता जीव विज्ञान ने बताया कि मॉडल विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश नीति में संशोधन के अनुसार सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता से प्रवेश देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश देने के बाद कक्षाओं में सीट रिक्त रहने पर ही शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। SVGMS SOJAT

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में ग्रीष्मावकाश में हॉबी क्लासेस का संचालन

सोजत के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार ग्रीष्मावकाश में हॉबी क्लासेज का संचालन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह लखावत ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश से हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों की हॉबी अनुसार इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर, खेल, योग, ड्राइंग व म्यूजिक क्लासेज का संचालन शुरू किया गया है। हॉबी क्लासेज के संचालन से विद्यार्थियों के ग्रीष्मावकाश के सदुपयोग के साथ साथ उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है। गर्मी की छुट्टियों में प्रदेश के 134 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में बच्चों के लिए हॉबी क्लास आयोजत की जाएंगी। 17 मई से 30 जून तक लगने वाली इन क्लासों में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राॅइंग, म्यूजिक, माइंड स्पार्क, कंप्यूटर एवं इंग्लिश स्पीकिंग से संबंधित जानकारी दी जाएगी। ये कक्षाएं रोजाना सुबह 7.30 से दोपहर 11.30 बजे तक लगाई जाएगी। इन कक्षाओं की सीडीईओ को मॉनिटरिंग भी करनी होगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक प्रथम ने इस संबंध में सभी सीडीईओ को निर्देश जारी किए हैं। मॉडल स्कूलों में व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक को इन अभिरुचि कक्षाओं का संचालन करना होगा।

विवेकानंद मॉडल स्कूल दूदू में आयोजित हुई स्कूलों की राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता

प्रदेश में राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूलों  की राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, दूदू में हुआ। प्रतियोगिता के आरंभ में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल दूदू के छात्र-छात्राओं द्वारा दूदू विधायक बाबूलाल नागर के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नागर ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों का उत्साह वर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के उपायुक्त,  मुकेश मूंड ने बताया कि विद्यालय व ब्लॉक स्तर पर आयोजित बैंड प्रतियोगिताओं में विजेता 12 टीमों ने कोविड-19 गाइडलाइंस की अनुपालन करते हुए इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, दूदू प्रथम, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, मंडोर द्वितीय तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बालोतरा तृतीय स्थान पर रही। विजेता टीमों को ट्रॉफी, मोमेंटो, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।  विजेता टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बैंड प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा तथा जल्द ही उनके लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष प्रदेश के 134 ब्लॉक में संचालित राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूलों के मध्य बैंड प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बैंड प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका मिलता है। गत वर्ष कोविड जनित परिस्थितियों के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थगित हो गया था। राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के उपनिदेशक अख्तर मेंहदी रिजवी, सहायक निदेशक सुनीता चौधरी, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

प्रदेश के मॉडल स्कूलों को जल्द मिलेंगे शिक्षक

प्रदेश के 134 ब्लॉकों में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों ( Swami Vivekananda Model Schools ) को जल्द ही शिक्षक मिल सकेंगे। शिक्षा विभाग ( Education Department ) ने इन स्कूलों के रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली है। ये स्कूल राज्य के पिछड़े और सुदूर इलाकों में स्थित हैं। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ( Education Minister Govind Singh Dotasara ) ने बताया कि इन स्कूलों के करीब 1496 रिक्त पदों पर साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। इन स्थानों पर सफल अभ्यर्थियों का जल्द ही पदस्थापन किया जाएगा। शिक्षामंत्री ने बताया कि राज्य के 134 ब्लाॅको में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालयों में 1309 रिक्त पदो और 187 संभावित रिक्त पदों को मिलाकर कुल 1496 पदों के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की गई है। अब इन माॅडल विद्यालयों में जल्द ही साक्षात्कार में उत्तीर्ण शिक्षकों के पदस्थापन की कार्यवाही की जाएगी। शिक्षामंत्री ने बताया कि माॅडल विद्यालयो में साक्षात्कार के लिए प्रदेशभर से 3 हजार 500 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से निर्धारित मानदंडों और योग्यता के आधार पर उत्कृष्ट शिक्षकों का ऑनलाइन इन्टरव्यू कर चयन किया गया है। शिक्षामंत्री डोटासरा ने साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रिक्त सीटों पर मॉडल स्कूल में छात्रों के लिए प्रवेश शुरू

सोजत. ब्लॉक में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में नए सत्र के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश शुरू हो गए हैं। जिस में प्रवेश पाने वाले छात्र छात्राएं कक्षा 6, 7, 8 व 9, 11 में प्रवेश दिया जा रहा है। कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान एवं गणित संकाय उपलब्ध है। प्रवेश प्रभारी रत्नाराम ने बताया की कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए विद्यालय में सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की सुविधा विद्यालय में उपलब्ध है। विद्यालय में बड़े व हवादार कक्षा कक्ष एवं बड़ा प्रार्थना स्थल है। विद्यालय में अटल टिंकरिग लेब, सीसीटीवी कैमरा मोनिटरिंग, स्कूल एंड्राइड एप, कंप्यूटर लेब, लायब्रेरी, फिजिक्स लेब, प्ले ग्राउंड, कमेस्ट्री लेब सहित कई प्रकार की सुविधाएं बढी है। सभी कक्षाओं में 80 निर्धारित सीटें हैं एवं छात्राओं के लिए 55% सीटें आरक्षित हैं। विद्यालय में छात्राओं के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर की सुविधा भी उपलब्ध है। मॉडल स्कूल सीबीएसई एवं सरकार के आदेशों निर्देशों की पालना करती है।

Scroll to Top