
सोजत के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार ग्रीष्मावकाश में हॉबी क्लासेज का संचालन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह लखावत ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश से हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों की हॉबी अनुसार इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर, खेल, योग, ड्राइंग व म्यूजिक क्लासेज का संचालन शुरू किया गया है। हॉबी क्लासेज के संचालन से विद्यार्थियों के ग्रीष्मावकाश के सदुपयोग के साथ साथ उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है।
गर्मी की छुट्टियों में प्रदेश के 134 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में बच्चों के लिए हॉबी क्लास आयोजत की जाएंगी। 17 मई से 30 जून तक लगने वाली इन क्लासों में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राॅइंग, म्यूजिक, माइंड स्पार्क, कंप्यूटर एवं इंग्लिश स्पीकिंग से संबंधित जानकारी दी जाएगी। ये कक्षाएं रोजाना सुबह 7.30 से दोपहर 11.30 बजे तक लगाई जाएगी।
इन कक्षाओं की सीडीईओ को मॉनिटरिंग भी करनी होगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक प्रथम ने इस संबंध में सभी सीडीईओ को निर्देश जारी किए हैं। मॉडल स्कूलों में व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक को इन अभिरुचि कक्षाओं का संचालन करना होगा।