रिक्त सीटों पर मॉडल स्कूल में छात्रों के लिए प्रवेश शुरू

सोजत. ब्लॉक में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में नए सत्र के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश शुरू हो गए हैं। जिस में प्रवेश पाने वाले छात्र छात्राएं कक्षा 6, 7, 8 व 9, 11 में प्रवेश दिया जा रहा है। कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान एवं गणित संकाय उपलब्ध है। प्रवेश प्रभारी रत्नाराम ने बताया की कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए विद्यालय में सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की सुविधा विद्यालय में उपलब्ध है। विद्यालय में बड़े व हवादार कक्षा कक्ष एवं बड़ा प्रार्थना स्थल है। विद्यालय में अटल टिंकरिग लेब, सीसीटीवी कैमरा मोनिटरिंग, स्कूल एंड्राइड एप, कंप्यूटर लेब, लायब्रेरी, फिजिक्स लेब, प्ले ग्राउंड, कमेस्ट्री लेब सहित कई प्रकार की सुविधाएं बढी है। सभी कक्षाओं में 80 निर्धारित सीटें हैं एवं छात्राओं के लिए 55% सीटें आरक्षित हैं। विद्यालय में छात्राओं के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर की सुविधा भी उपलब्ध है। मॉडल स्कूल सीबीएसई एवं सरकार के आदेशों निर्देशों की पालना करती है।

Scroll to Top