प्रदेश के मॉडल स्कूलों को जल्द मिलेंगे शिक्षक

प्रदेश के 134 ब्लॉकों में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों ( Swami Vivekananda Model Schools ) को जल्द ही शिक्षक मिल सकेंगे। शिक्षा विभाग ( Education Department ) ने इन स्कूलों के रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली है। ये स्कूल राज्य के पिछड़े और सुदूर इलाकों में स्थित हैं। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ( Education Minister Govind Singh Dotasara ) ने बताया कि इन स्कूलों के करीब 1496 रिक्त पदों पर साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। इन स्थानों पर सफल अभ्यर्थियों का जल्द ही पदस्थापन किया जाएगा।

शिक्षामंत्री ने बताया कि राज्य के 134 ब्लाॅको में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालयों में 1309 रिक्त पदो और 187 संभावित रिक्त पदों को मिलाकर कुल 1496 पदों के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की गई है। अब इन माॅडल विद्यालयों में जल्द ही साक्षात्कार में उत्तीर्ण शिक्षकों के पदस्थापन की कार्यवाही की जाएगी। शिक्षामंत्री ने बताया कि माॅडल विद्यालयो में साक्षात्कार के लिए प्रदेशभर से 3 हजार 500 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से निर्धारित मानदंडों और योग्यता के आधार पर उत्कृष्ट शिक्षकों का ऑनलाइन इन्टरव्यू कर चयन किया गया है। शिक्षामंत्री डोटासरा ने साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Scroll to Top