विवेकानंद मॉडल स्कूल दूदू में आयोजित हुई स्कूलों की राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता

प्रदेश में राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूलों  की राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, दूदू में हुआ। प्रतियोगिता के आरंभ में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल दूदू के छात्र-छात्राओं द्वारा दूदू विधायक बाबूलाल नागर के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नागर ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों का उत्साह वर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के उपायुक्त,  मुकेश मूंड ने बताया कि विद्यालय व ब्लॉक स्तर पर आयोजित बैंड प्रतियोगिताओं में विजेता 12 टीमों ने कोविड-19 गाइडलाइंस की अनुपालन करते हुए इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

विधायक

प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, दूदू प्रथम, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, मंडोर द्वितीय तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बालोतरा तृतीय स्थान पर रही। विजेता टीमों को ट्रॉफी, मोमेंटो, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।  विजेता टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बैंड प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा तथा जल्द ही उनके लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष प्रदेश के 134 ब्लॉक में संचालित राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूलों के मध्य बैंड प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बैंड प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका मिलता है। गत वर्ष कोविड जनित परिस्थितियों के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थगित हो गया था।

राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के उपनिदेशक अख्तर मेंहदी रिजवी, सहायक निदेशक सुनीता चौधरी, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

Scroll to Top